
जयपुर, 16 जून (हि.स.)। जयपुर स्थित जेईसीसी में 4 से 6 जुलाई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बी टू बी जस शो में आमंत्रित करने हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल से सीएसआर में जस शो कमेटी के सदस्यों ने मुलाकात कर आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री भजनलाल ने 5 जुलाई को होने वाली अवार्ड नाईट में मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहने की स्वीकृति प्रदान की है।
ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट व जस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि इस अवसर पर जस शो के पोस्टर का विमोचन किया गया और मुख्यमंत्री ने पूर्व के कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगामी जस शो की बधाई दी।इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का जस शो के कन्वेनर अशोक माहेश्वरी व एग्जीक्यूटिव मेंबर विजय केडिया ने गुलदस्ता भेंट कर तथा जस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ी वाला ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा टीम के अन्य सदस्यों को-कन्वेनर नरेश अग्रोहा,कोषाध्यक्ष गोविंद प्रकाश अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव मेम्बर अनिल तांबी,महावीर कुमार डागा व जस कमेटी मेम्बर सुरेश डड्ढा ने पिछले कार्यक्रम के जस शो टीम का मोमेंटो भेंटकर अभिनंदन किया।
ज्वैलर एसोसिएशन,जयपुर के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि देश में विशिष्ट पहचान वाले बी टू बी जस शो व्यवसायियों को अपनी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने और नए अवसरों की खोज करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है और यह आम ग्राहकों के बजाय व्यवसायिक खरीदारों और विक्रेताओं को लक्षित करता है । इस अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट व जस शो के को-कन्वेनर राजू मंगोड़ी वाला, जस शो के कन्वेनर अशोक माहेश्वरी,को-कन्वेनर नरेश अग्रोहा,कोषाध्यक्ष गोविंद प्रकाश अग्रवाल,एग्जीक्यूटिव मेंबर विजय केडिया,एग्जीक्यूटिव मेम्बर अनिल तांबी,महावीर कुमार डागा व जस कमेटी मेम्बर सुरेश डड्ढा सहित जस शो के प्रबुद्ध व्यवसायी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश