प्रयागराज, 14 जुलाई (हि.स.)। धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुंडेरा मण्डी के समीप रविवार रात मोटरसाइकिल की टक्कर से फल विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक फल विक्रेता मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने घटना-स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की तो उसकी पहचान बिहार के सहरसा जिला में स्थित मुरली गांव निवासी मोहन चौधरी 48 वर्ष पुत्र अन्नत चौधरी के रूप में हुई । वह यहां अपने परिवार के साथ मुण्डेरा में कमरा लेकर रहता था और फल का कारोबार करता था। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



