तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
Lधर्मशाला, 01 दिसंबर (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की मार्च/अप्रैल, 2026 में संचालित की जाने वाली तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं, जिसके लिए प्रदेश के समस्त राजकीय व शिक्षा विमाग से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बोर्ड की वैबसाईट www.hphose.org में ऑनलाइन प्रश्नपत्र की मांग कर सकते हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि इन कक्षावार प्रश्न पत्रों की मांग तीन दिसम्बर 2025 से नीचे दी गई तालिका के अनुसार ऑनलाईन प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया जाता है कि तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षाओं के लिए सरकारी स्कूलों को (बिना फीस) व केवल निजी संस्थानों (निजी स्कूलों) को निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ तीसरी, पांचवी व आठवीं कक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों की मांग को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करना अनिवार्य है। समस्त राजकीय व शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मुखिया उपरोक्त निर्धारित अन्तिम तिथि तक प्रश्न पत्रों की मांग को केवल ऑनलाईन प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा संलग्न प्रपत्र के अनुसार इसकी सूची बनाकर अपने खण्ड को भिजवाएं। निर्धारित अन्तिम तिथि के उपरान्त कोई भी प्रश्न पत्रों की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



