सिरसा: एसडीएम ने कालांवाली पालिका प्रधान व वार्ड सदस्यों को दिलाई शपथ

सिरसा, 17 जुलाई (हि.स.)। सिरसा के कालांवाली उपमंडल कार्यालय में गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालांवाली नगर पालिका के नवनिर्वाचित प्रधान, वार्ड सदस्यों व मनोनीत सदस्य को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार ने प्रधान महेश कुमार व नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों और मनोनीत सदस्य पूर्ण चंद नागर को शपथ दिलाई। इस दौरान सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा व कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला सहित अन्य गणमान्य व अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कालांवाली नगरपालिका के प्रधान व 16 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर