
पूर्णिया, 14 जून (हि.स.)।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पार्थ गुप्ता (भा.प्र.से.) ने अम्बेडकर छात्रावास पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया। छात्रों ने खेल मैदान बचाने की मांग करते हुए वन स्टॉप सेंटर जैसे भवनों का निर्माण किसी अन्य स्थल पर करने का आग्रह किया।
एसडीओ ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि छात्रों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा । उन्होंने यह सुझाव जिलाधिकारी तक पहुँचाने का भी वादा किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने लाइब्रेरी को सुव्यवस्थित रखने और परिसर में साफ़-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को छात्र समस्याओं के त्वरित समाधान का आदेश दिया।
छात्रों से संवाद करते हुए एसडीओ ने कहा – किसी भी परेशानी में बेझिझक सीधे संपर्क करें। मौके पर एसएचओ के हाट और कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह