पुलिस मेंस एसोसिएशन से एएसआई राजीव रंजन मल्ल मौत मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

अररिया 13 मार्च(हि.स.)।
जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी अनमोल यादव को जबरन छुड़ाने के क्रम में धक्का मुक्की से हुए मौत मामले में अररिया जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाए जाने की मांग की।
पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन पासवान ने एसपी अंजनी कुमार से मुलाकात कर एसोसिएशन की ओर से ये मांगे रखी।साथ ही उन्होंने शहादत को प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों को मिलने वाली सारी सुविधाओं को शीघ्र दिए जाने की मांग की। पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन पासवान ने घटना की कड़ी निंदा की और भीड़ तंत्र के द्वारा लगातार पुलिस पर किए जा रहे हमले को लेकर चिंता प्रकट की।
उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे वह अधिकारी हो या जवान हमेशा आमजनों की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं।बावजूद इसके इस तरह संगठित हमला सिस्टम के लिए चिंता की बात है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 47 वर्षीय राजीव रंजन मल्ल पिता अनिल मल्ल मुंगेर जिला के नयागम नगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर का रहने वाला था।उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दिए जाने की बात करते हुए सम्मानपूर्वक उनके पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ गृह जिला के लिए विदा करने के लिए पहल की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर