एसआईए ने कुपवाड़ा में फरार आतंकवादी की अचल संपत्ति की कुर्क

एसआईए ने कुपवाड़ा में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी की अचल संपत्ति की कुर्क


श्रीनगर, 16 जून । जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कुपवाड़ा में एक फरार आतंकवादी की अचल संपत्ति कुर्क की है।आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के बाद वह कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए गिरफ्तारी से बच रहा है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह संपत्ति अब्बू हामिद लोन पुत्र अब्बू अजीज लोन निवासी मावर बाला कलमाबाद हंदवाड़ा, जिला कुपवाड़ा की है। अचल संपत्ति में 02 कनाल 03 मरला और 01 कनाल 16 मरला की भूमि शामिल है। उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करने और एनआईए कोर्ट, कुलगाम से उचित प्राधिकरण के बाद कुर्की की गई है। पुलिस के अनुसार अब्दुल हामिद लोन एक फरार आतंकवादी है जो पुलिस स्टेशन सीआईके/एसआईए कश्मीर की एफआईआर संख्या 02/2023 में वांछित है। उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13, 17, 18, 21, 39, 40 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी के तहत कई अपराधों में संलिप्तता का आरोप है। आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के बाद कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए वह गिरफ्तारी से बच रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति की कुर्की कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई। ---------------------------

   

सम्बंधित खबर