एसआईए ने सुरनकोट में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में आरोपपत्र किया दाखिल
- Admin Admin
- May 19, 2025

श्रीनगर, 19 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने 15 नवंबर, 2023 को सुरनकोट में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपपत्र दो व्यक्तियों अब्दुल अजीज पुत्र स्वर्गीय अब्दुल रहमान निवासी हरि सफेदा सुरनकोट, जिला पुंछ और नजीर अहमद उर्फ नजीरू उर्फ अली खान पुत्र स्वर्गीय खुर्शीद अहमद जो हरि सफेदा, सुरनकोट का ही रहने वाला है ेके खिलाफ दायर किया है।
जांच से पता चला है कि अब्दुल अजीज ने नजीर अहमद से मिले निर्देशों पर ग्रेनेड हमला किया जो वर्तमान में पाकिस्तान से काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि नजीर अहमद 2001 में पाकिस्तान चला गया था जहां वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) में शामिल हो गया और बाद में जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) से जुड़ गया।
अधिकारी ने कहा कि 2022 के अंत में नजीर अहमद ने पाकिस्तान स्थित नंबरों का उपयोग करके एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन के माध्यम से अपने रिश्तेदार अब्दुल अजीज के साथ फिर से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान उसने अजीज को कट्टरपंथी बनाया और एचएम/जेकेजीएफ में भर्ती किया, उसे आतंकी संगठन के एजेंडे और विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जिला पुंछ में ग्रेनेड हमले करने का निर्देश दिया।
अधिकारी ने कहा कि नजीर अहमद ने न केवल अब्दुल अजीज को भर्ती किया बल्कि उसे एन्क्रिप्टेड संचार चैनलों के माध्यम से हमले को अंजाम देने के लिए हथगोले और विस्तृत निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जांच से पता चलता है कि पाकिस्तान प्रायोजित हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की व्यापक साजिश रची जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह