सपा नेता शिवपाल ने सपरिवार किया बिहारी जी का दर्शन

मथुरा, 16 जून(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शिवपाल सिंह यादव सोमवार को अपने पूरे परिवार सहित वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके बेटे बदायूं से सपा सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे।

बिहारी जी मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी के अनुसार यादव परिवार ने श्रद्धा भाव से पूजा की और प्रदेश की खुशहाली एवं समाज में समरसता कि कामना की। इस दौरान समाजवादी पार्टी की मथुरा महानगर अध्यक्ष रितु गोयल, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय, अंबेडकर वाहिनी रमेश सैनी, देवेंद्र निषाद व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज बिहारी जी मंदिर में विधायक शिवपाल सिंह यादव के परिवार द्वारा फूल बंगला बनवाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर