
मोतिहारी,15 दिसंबर (हि.स.)। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कारवाई में दो अलग-अलग जगहों से चरस और अफीम बरामद किए गए।
पहली कारवाई बीओपी मूर्तियां डी कम्पनी कोरैया 71बटालियन मोतिहारी की सीमा चौकी पार्टी ने नियमित ड्यूटी के दौरान 6 किलो ग्राम चरस बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर नेपाल में भागने में सफल रहा। वहीं दुसरी कारवाई ओर इंटेलिजेंस सेट अप 71 बटालियन एसएसबी की सी कम्पनी और हरपुर पुलिस ने आईएनबी पीलर संख्या 385/04 से दो सौ पचास मीटर की दूरी पर एक भारतीय तस्कर पकड़ा गया, जिनके पास से 1.035 किलो ग्राम अफीम काले पौलोथीन में पाये गये और 520 ग्राम चरस भूरे रंग के पौलोथीन में जब्त की गई।
पकड़े गये आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया थाना रसड़ा के प्रधानपुर निवासी रामनाथ चौधरी के पुत्र वीर अभिमन्यु चौधरी के रूप में हुई है। जिसके विरूद्ध हरपुर थाना अग्रतर कारवाई करने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



