सोनीपत: भाजपा जिला महामंत्री बनने पर नीरज ठरू का सरपंचों ने किया सम्मान

सोनीपत, 11 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के नवनियुक्त जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरू को शुक्रवार

को ब्लॉक सोनीपत के विभिन्न गांवों के सरपंचों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया

गया। इस अवसर पर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया, मिठाइयां बांटी गईं और हर्षोल्लास

के साथ अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सरपंचों ने नीरज ठरू को शुभकामनाएं

देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान और

जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी ढंग से होगा। अपने संबोधन में नीरज ठरू ने कहा कि पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी

सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री

नायब सैनी और जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की

योजनाएं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वह सरपंचों और स्थानीय नेतृत्व

के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

सम्मान करने वाले सरपंचों में राकेश गुहना जिला प्रधान, अनुप

सिंह नैना ब्लॉक प्रधान, सुमेर तिहाड़खुर्द, पवन कुमार तिहाड़कला, राजबीर माछरी बादशाहपुर,

रविंद महलाना, राजेश बिट्‌टू सलीमसर माजरा, फरमान थरया, विनोद जाहरी, नरेन्द्र मोहाना,

चांद सिंह जाजी, सुनील सांदल नवादा, पवन माहरा, रमेश दोदुआ, आजाद सलारपुर, नीरज भठगांव,

हर्ष तिहाड़ा, कर्मबीर भदाना, कर्मबीर फौजी ककरोई, जगबीर हरसाना, राज सिंह बोहला के

अलावा बीडीपीओ अंकुर व जिला कार्यालय प्रभारी राजेश मिलकपुर समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों

के साथ अनेक ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर