नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए सत्येन आनंद

डेहरी आन सोन, 17 फरवरी (हि.स.)।

बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन शहर के सोन तटीय शिवपुरी कॉलोनी निवासी सत्येन आनंद उर्फ आनंद मौर्य छठवीं बार झारखंड की ओर से गोवा में 16से 23 मार्च तक आयोजित नेशन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से हजारीबाग में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सत्येन को रविवार शाम को स्टेट विनर घोषित किया गया।झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व आईजी दीपक वर्मा व झारखंड पुलिस एकेडमी के निदेशक आईजी शैलेंद्र कुमार ने सत्येन को शील्ड दे सम्मानित किया। वे अब छठवीं बार गोवा में 16 मार्च से आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में वे हिस्सा लेंगे।

सत्येन आनंद के अनुसार अब नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं ताकि झारखंड सहित बिहार का नाम रोशन कर सकूं । इनकी की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय उच्च विद्यालय में हुई ।उच्च शिक्षा वाराणसी स्थित सेंट्रल स्कूल व बीएचयू से हुई।जीवन के पांच बसंत पर कर चुके सत्येन को बचपन से ही बैडमिंटन का शौक है। इन्हें वोकल म्यूजिक में भी रुचि है।वे इस शहर के सिनेमा रोड में अपना स्पोर्ट्स की दुकान चलाते है। उन्होंने कहा कि बिहार में खुशी की बात है कि खेल के क्षेत्र में सुधार को प्रक्रिया जारी है।खेल विश्वविद्यालय और पंचायत स्तर तक खेल मैदान विकसित हो बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। हमारी मातृभूमि डेहरी खेल के क्षेत्र में उर्वरा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से छठी बार नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा ।एक दर्जन से अधिक बार झारखंड के स्टेट विनर रहे है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर