सऊदी अरबिया विमान के लखनऊ में लैंडिंग के दौरान पहियों से उठा धुंआ
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

लखनऊ, 16 जून(हि.स.)। लखनऊ में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से लैंड कर रहे विमान के पहियों से धुआं उठने लगा। इसे देखकर विमान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया। विमान बचाव दल एवं अग्निशमन विभाग (एआरएफएफ) की टीम ने तत्काल ही विमान को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान की तकनीकी खराबी से उठे धुंआ पर नियंत्रण पाया गया।
एयरपोर्ट अथारिटी की ओर बताया गया है कि सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान उड़ान भरकर लखनऊ पहुंचा था। एयरबस ए 330 श्रेणी के विमान के लखनऊ में एयरपोर्ट पर उतरते ही बारिश से भीगे हुए रनवे पर रगड़ से धुंआ उठा पाया गया। रनवे के भीगा होने के कारण हार्ड लैंडिंग की स्थिति बनने पर धुआं उठने लगा था। एआरएफएफ की टीम ने एक घंटे तक तकनीकी समस्या को समझा और इसी दौरान धुंआ पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र