बारामुला के तंगमर्ग में हुई एक सड़क दुर्घटना, सात लोग घायल
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

बारामुला, 7 जून (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के तंगमर्ग इलाके में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार दुर्घटना दोपहर में हुई और सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए तंगमर्ग उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि घायलों में से दो पंजाब निवासी 22 वर्षीय प्रियंका और पट्टन के तनवीर अहमद गनी के बेटे 12 वर्षीय मोहिद को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि अन्य पांच घायलों की हालत स्थिर है।
इस बीच पुलिस ने इस घटना से संबंधित कानून की संबंधित धाराओं के तहत तंगमर्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता