सिलीगुड़ी में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड सेंटर का भंडाफोड़

सिलीगुड़ी में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड सेंटर में पुलिस अधिकारी

सिलीगुड़ी, 16 जून (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सिलीगुड़ी में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम चित्तरंजन सरकार, सस्थी मंडल, टीटू दास, बिस्वजीत रॉय, हरि किशोर रॉय, मंगलू सिंघा और अवेश गुप्ता है। इनमें से दुकान मालिक चित्तरंजन सरकार मास्टर माइंड है। इसके अलावा कई कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल फोन के साथ-साथ फिंगरप्रिंट मशीन जब्त की गई है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले दो महीने से एसओजी गुप्त सूचना पर आशीघर चौकी अंतर्गत फकदईबाड़ी पंचानन रोड इलाके स्थित फोटो स्टूडियो व स्टेशनेरी गुड्स आइटम की दुकान की आड़ में चल रहे फर्जी आधार सेंटर पर नजर रख रही थी। इस बीच टीम का एक सदस्य ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची। दुकान में मौजूद लोगों ने आधार, पैन और वोटर कार्ड पैकेज में बनवाने के लिए उससे 35 हजार रूपये की मांग की गई। जिसमें से 20 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए गए। इसके बाद जालसाजों ने सोमवार को फिंगरप्रिंट के लिए एसओजी के उक्त सदस्य को बुलाया। जिसके बाद एसओजी की टीम ने रंगे हाथ जालसाजों को पकड़ लिया। मंगलवार को सातों आरोपितों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर