पुंछ में हैंडलूम कार्यालय का साइनबोर्ड टूटा, विभाग की अनदेखी से स्थानीय नाराज़
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। पुंछ स्थित हैंडलूम विभाग के कार्यालय का साइनबोर्ड पिछले दो दिनों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक उसे ठीक करने या बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटा हुआ साइनबोर्ड न केवल कार्यालय की छवि को खराब करता है, बल्कि वहां आने वाले लोगों के लिए भ्रम की स्थिति भी पैदा करता है। कई लोग विभाग का स्थान पहचानने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द नया साइनबोर्ड लगाया जाए ताकि आम लोगों को असुविधा न हो और विभाग की गरिमा भी बनी रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता