सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

पुलवामा, 08 अप्रैल (हि.स.)। पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुई जब एक डंपर हटिवाड़ा जंक्शन के पास मारुति इग्निस वाहन से टकरा गया। इस हादसे के बाद पास में मौजूद 110 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत स्थिति पर प्रतिक्रिया दी और घायलों को अपनी यूनिट एम्बुलेंस में उपचार के लिए उप जिला अस्पताल (एसडीएच) पंपोर पहुंचाया जबकि घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। घायलों की पहचान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बीच अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर