पानीपत में कैंटर चालकों से पैसे मांगने वाला ईएएसआई निलंबित,चालक बर्खास्त
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

पानीपत, 7 जून (हि.स.)। पानीपत में पुलिस कर्मियों द्वारा कैंटर चालकों से रिश्वत लिए जाने की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने ईएसआई काे निलंबित कर दिया है जबकि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे चालक काे नाैकरी से बर्खास्त कर दिया है। मामले की जांच समालखा के डीएसपी नरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
एसपी भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि शिकायत मिलने के बाद रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने कैंटर ड्राइवरों से संपर्क साधा है। दरअसल, गोरक्षकों ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पशु मेले में भैंस ले जा रहे कैंटर ड्राइवरों के साथ मिलकर स्टिंग आपरेशन किया था। गोरक्षकों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से 2 किलोमीटर पहले अवैध वसूली चल रही थी।
टोल प्लाजा पार करने के बाद 150 मीटर दूर खड़े डायल 112 के कर्मचारियों ने दोबारा ड्राइवरों से 300-300 रुपए मांगे। कैंटर ड्राइवरों ने रुपए न होने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि भैंसों को गाय बनाने में 1 मिनट ही लगेगा। हाथ जोड़ने पर 100-100 रुपए में 3 गाड़ियों को यूपी में प्रवेश दे दिया गया था। मामला उजागर होने के बाद एसपी ने शनिवार को ईएसआई सूबे सिंह काे निलंबित कर दिया जबकि चालक हीरालाल काे नाैकरी से बर्खास्त कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा