- भगवान श्रीकृष्ण का संदेश विषम परिस्थितियों से उबरने का सामर्थ्य प्रदान करता है : प्रेमलता कुमारी
रांची, 14 अगस्त (हि.स.)।
रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मौके पर बच्चों ने आकर्षक नृत्य औरा भजन प्रस्तुत किया। हेड गर्ल आशना रहमान ने श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने राधा-कृष्ण की रूपसज्जा और श्रृंगार की आकर्षक प्रस्तुति दी।
बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से चार युगों का संदेश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युगावतार श्रीकृष्ण का जीवनदर्शन बहुआयामी और प्रेरणादायक है। उनका संदेश मनुष्य को विषम परिस्थितियों से उबरने का सामर्थ्य प्रदान करता है। उन्होंने सभी से गीता के सार को आत्मसात करने का आह्वान किया।
प्राचार्या ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का विभाजन सम्पूर्ण मानवता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता और कुशल नेतृत्व ने भारत को एक नई दशा और दिशा प्रदान की है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सौम्या राज, कृतिका झा और शिफा शादाब ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



