मजबूत पंचायतीराज और समृद्ध असम के लिए भाजपा नेताओं ने किया मतदान

गुवाहाटी, 7 मई (हि.स.)। असम में दो चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में बुधवार सुबह 7:30 बजे से 13 जिलों में मतदान शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री सरमा ने अमीनगांव बंगाली हाई स्कूल में वोट दिया, वहीं अध्यक्ष सैकिया ने बरखेत्री विधानसभा क्षेत्र के कामदेव मोमाइतोला केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके गठबंधन ने ग्रामीण विकास और समृद्धि के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण की तरह आज दूसरे चरण में भी जनता का व्यापक समर्थन मिला है, जिससे हम और प्रेरित हुए हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज बरबोरा ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गुटबाजी और टिकट वितरण की अंदरूनी खींचतान से वे पहले की तरह इस चुनाव में भी विफल रहेंगे।

आज मतदान के दिन अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने भी वोट डाले। मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने नलबाड़ी जिले के टिहू क्षेत्र के डंगुआपारा आदर्श एमई स्कूल में, मंत्री जयंत मल्ल बरुवा ने चांदकुची मतदान केंद्र पर, पियूष हजारिका ने जागीरोड क्षेत्र के आहतगुरी मरा कालोंग में और भाजपा के राज्य महासचिव व विधायक दिप्लू रंजन शर्मा ने नगांव के जखलाबंदा एलपी स्कूल में मतदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर