हल्द्वानी कोतवाली में हंगामा, सूडान के युवक ने पुलिसकर्मियों को पीटा

हल्द्वानी, 11 जुलाई (हि.स.)। नशे की हालत में घूम रहे सूडान के नागरिक को पूछताछ के लिए कोतवाली लाना पुलिस वालों को उस समय भारी पड़ गया, जब उसने नशा उतरते ही पुलिस कर्मी को ही पीटना शुरू कर दिया।

ऊंचे कद-काठी का यह सूडानी नागरिक इस तरह कूद-कूदकर मुक्के बरसा रहा था कि उसकी मार से बचने के लिए पुलिसवालों को इधर-उधर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद बड़ी ही मुश्किल से उस पर काबू पाया जा सका। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। वीजा व पासपोर्ट जांच के पश्चात पुलिस ने इसे बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया।

दरअसल मंगलवार को देर रात रोडवेज बस अड्डे के समीप एक विदेशी नागरिक नशे की हालत में घूमता दिखा। जिससे पूछताछ के लिए पूलिस उसे कोतवाली ले आई। रात के समय तो नशे में चूर ये शांत बना रहा। लेकिन सुबह होते ही होश में आने पर इसने कोतवाली में ही हंगामा मचा दिया। न तो यह पुलिस की बातों को समझ पा रहा था और पुलिस भी इसकी भाषा को समझने में असमर्थ थी। ऐसे में जब उसने कोतवाली से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने इसे पकड़ लिया।

इसके बाद तो इसने पुलिस पर ही हाथ चलाना शुरु कर दियाऔर पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे एक सिपाही की शर्ट फट गई। तो वहीं 4 सिपाही भी मिलकर इसे नहीं संभल पा रहे थे। जिसके बाद किसी तरह इस पर काबू पाया गया।

कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार इस सूडान के नागरिक का वीजा जांच में सही पाया गया। वह घूमने हल्द्वानी आया था। नशे की हालत में होने के चलते व संदिग्ध लगने के कारण पूछताछ के लिए इसे कोतवाली लाया गया। ये जानकारी भी सामने आ रही है कि युवक दिल्लली के कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर