भारत-पाक सीमा के पास घूमता मिला संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस व बीएसएफ ने ली तलाशी

बीकानेर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बुधवार काे एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए पाया गया। इस दाैरान पुलिस व सीमा सुरक्षा बल ने 22केजीडी गांव में साइकिल पर घूमते व संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति की तलाशी ली। इससे पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस और बीएसएफ काे सूचना दी थी। मौके पर पहुंची खाजूवाला थाना पुलिस व बीएसएफ ने सामान की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति मंदबुद्धि लग रहा था, लेकिन पुलिस व बीएसएफ ने अलर्ट हाेते हुए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर नजदीक होने के चलते सतर्कता बरती। उधर उस व्यक्ति के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर