डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी में सिनर्जी-2025 : रिद्म एंड रेस का भव्य आयोजन
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
मंडी, 16 नवंबर (हि.स.)। ऐतिहासिक पड्डल ग्राउंड में अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी द्वारा वार्षिक महा-आयोजन सिनर्जी 2025 – रिद्म एंड रेस का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की जोशपूर्ण भागीदारी, रंगारंग प्रस्तुतियों और विद्यालयी उत्साह से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्यातिथि के रूप डॉ. पदम गुलेरिया, सेवा निवृत प्रधानाचार्य, एम.एल.एस.एम. कॉलेज, सुंदरनगर एवं भारतीय कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुमन गुलेरिया के साथ शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में वंदना गुलेरिया उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बहुत से डीएवी विद्यालयों के आदरणीय प्रधानाचार्य और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के अनुशासन, ऊर्जा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक, रिद्मिक और कोरियोग्राफ्ड प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इन प्रस्तुतियों में छात्रों की रचनात्मकता, तालमेल और सांस्कृतिक विविधता की झलक स्पष्ट दिखाई दी, जिसने समारोह को और भी जीवंत बना दिया।
ईईडीपी से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए आयु-उपयुक्त अनेक रोचक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। हर प्रतियोगिता में बच्चों ने फुर्ती, उत्साह, टीम-वर्क और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। विद्यालय के शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के समन्वित प्रयासों से सभी गतिविधियाँ सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हुईं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय के. एस. गुलेरिया जी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए अभिभावकों का निरंतर सहयोग के लिए हार्दिक आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



