बलरामपुर : चेक पोस्टों पर सजगता से करें कार्रवाई: कलेक्टर कटारा

बलरामपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर कटारा ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि, विभागवार प्राप्त आवेदनों की संख्या एवं उनके निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

कलेक्टर ने कहा कि, सुशासन तिहार आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। इसके लिए सभी विभाग संबंधित अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से पूर्व सभी प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करें, इस बात का विशेष ध्यान दें कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग को अपने-अपने स्तर पर प्राप्त आवेदनों का विश्लेषण कर निराकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर कटारा ने कहा कि सुशासन तिहार पारदर्शिता के साथ शासन-प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम भी है। इसके लिए सभी विभाग नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें।

जिले में अवैध खनिज परिवहन की निगरानी को लेकर कलेक्टर कटारा ने खनिज विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्टों पर तैनात अमला पूरी सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए चेक पोस्टों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाए, वाहनों की नियमित जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी चेक पोस्ट पर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर कटारा ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता, वर्तमान स्रोतों की स्थिति, खराब हैंडपंपों में सुधार, जल टंकियों की क्षमता और टैंकर व्यवस्था की जानकारी ली।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आरएस लाल सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर