पलवल मंडियों में सीएम फ्लाइंग का छापा,गेहूं तौल में गड़बड़ी की शिकायत पर की जांच
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में किसानों के गेहूं की तौल में अनियमितता की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई की है। टीम ने विधिक माप विज्ञान विभाग और खाद्य निरीक्षक के साथ गुरुवार को पलवल और मोहना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। पलवल अनाज मंडी में मार्केट कमेटी सुपरवाइजर, खाद्य आपूर्ति विभाग के उपनिरीक्षक और मापतोल विभाग के लेबोरेटरी इंचार्ज की मौजूदगी में जांच की गई। टीम ने छह आढ़तियों के कांटों की जांच की, जिनमें तौल सही पाया गया।
मापतोल विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि धर्मकांटों का माप एक स्टैंडर्ड से होना चाहिए। स्टैंडर्ड माप उपकरण नहीं होने के कारण एक किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली को विभिन्न धर्मकांटों पर तौला गया। एफसीआई के धर्मकांटे सहित तीन अन्य धर्मकांटों पर अलग-अलग वजन पाया गया। मामले में मापतोल विभाग कार्रवाई कर रहा है। जांच में यह भी पता चला कि एफसीआई पलवल के सरकारी धर्मकांटे पर 2024 में भी अनियमितता मिली थी। उस समय नियमानुसार चालान किया गया था।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने अनाज मंडी में पांच दुकानों के तराजू की जांच की। साथ ही मंडी के आसपास के चार निजी धर्मकांटों और तिगांव गोदाम स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के धर्मकांटे की भी जांच की गई। मापतोल विभाग के अधिकारियो द्वारा बतलाया गया कि धर्मकांटों का माप एक स्टैंडर्ड माप से होना चाहिए। स्टैंडर्ड माप उपकरण मौजूद न होने की स्थिति में सभी धर्मकांटों पर सरकारी वाहन का माप किया गया, जो एक समान पाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग