जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन, सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का हुआ चयन

कोरबा, 10 दिसंबर (हि. स.)। साहू समाज के सर्वांगीण विकास शिक्षा, व्यवसाय, संस्कृति, संगठन सुदृढ़ीकरण और सामाजिक उन्नयन को केंद्र में रखकर जिला कोरबा महानगर साहू संघ का गठन किया गया। वरिष्ठजनों, युवाओं और मातृशक्ति की उपस्थिति में यह गठन सर्वसम्मति से किया गया।

समाज के प्रतिनिधियों ने आज बुधवार काे प्रेस क्लब काेरबा में पत्रकारवार्ता कर बताया कि जिला साहू संघ कोरबा के हालिया चुनावों में नियम विरुद्ध कार्य, आजीवन सदस्यों के नाम विलोपन व मनमाने तरीके से नाम जोड़ने, तहसील गठन में विसंगतियों और आय-व्यय के असंतुलित विवरण को लेकर समाज में लंबे समय से असंतोष था। कई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से समाज के प्रबुद्धजनों ने नया संगठन जिला कोरबा महानगर साहू संघ के रूप में गठित करने का निर्णय लिया।

नवनिर्मित संघ की कार्यकारिणी इस प्रकार चयनित की गई, ज‍िसमें संरक्षक – गिरधारी लाल साहू, धनीराम साहू, अध्यक्ष – मनकराम साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष – बालाराम साहू, उपाध्यक्ष – पद्मिनी साहू, बद्रीप्रसाद साहू, संगठन सचिव – मदनगोपाल साहू, सचिव – पुनीराम साहू, कोषाध्यक्ष – मुन्ना साहू

सलाहकार/मीडिया प्रभारी – रवीन्द्र साहू और साथ ही 10 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया।

गठन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति और युवा मौजूद रहे। दमन साहू, सीपी साहू, दिनेश साहू, कृष्णा साहू, कृपाराम, राधेश्याम, घनश्याम साहू, रामकुमारी, संध्या साहू, सविता साहू, सुमनबाला, कमला साहू, रजनी साहू, नंदिनी साहू, अंजू साहू सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

संगठन हित में मां कर्मा के सम्मुख संकल्प लेते हुए नवगठित संघ ने सत्यनिष्ठा और समाज सेवा के साथ कार्य करने का निर्णय लिया। नव-निर्वाचित अध्यक्ष मनकराम साहू ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की मजबूती के लिए सभी को तन-मन-धन से एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने संगठन को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर