टैक्स मामले पर सौतेला व्यवहार करती है केंद्र सरकार : धीरज

रांची, 12 जून (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सह केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत टैक्स में झारखंड के करदाताओं का 59 प्रतिशत हिस्‍सा केंद्र सरकार को जाता है। लेकिन इसके बदले में राज्य को अपेक्षित संसाधन और सहयोग नहीं मिलता।

उन्‍होंने कहा कि टैक्स के मामले में केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करती है।

दुबे ने कहा कि रा‍शि के आवंटन, कोयला रॉयल्टी में कर बकाया, आपदा और स्वास्थ्य सेवाओं में कमी, केंद्रीय योजनाओं की बजट में कटौती सहित ऐसे कई उदाहरण हैं। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने पर प्रदेश की भाजपा इकाई विभिन्न जगहों पर डुगडुगी बजा रही है। लेकिन इन 11 वर्षों में केंद्र सरकार की नोटबंदी, जीएसटी नुकसान, कोरोना महामारी के दौरान कुप्रबंधन और ताली-थाली बजवाने, विदेश नीतियों की नाकामी एवं पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश से रिश्ते बिगड़ने जैसे मुद्दे पर भी भाजपा को बोलना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर