गुमशुदा व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंपा
- Neha Gupta
- Apr 19, 2025


कठुआ 19 अप्रैल । बिलावर पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर बरामद कर उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार नीतू देवी पत्नी परवीन सिंह निवासी टिल्ला तहसील बिलावर जिला कठुआ नामक महिला ने बिलावर पुलिस स्टेशन में अपने पति परवीन सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष के लापता होने के बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद बिलावर के एसएचओ जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में एसडीपीओ बिलावर नीरज कुमार की देखरेख में पुलिस स्टेशन बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की तलाशी ली और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ तकनीकी सहायता की मदद से गुमशुदा व्यक्ति का स्थान काली बाड़ी कठुआ पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम कालीबड़ी कठुआ की ओर बढ़ी और गुमशुदा व्यक्ति को बरामद किया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त गुमशुदा व्यक्ति को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------