जींद : यूपीएससी परीक्षा में 66वां रैंक हासिल करने वाली सिमरन का पैतृक गांव में अभिनंदन

जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। यूपीएससी की परीक्षा में 66वां रैंक हासिल करने वाली सिमरन सोमवार को अपने पैतृक गांव पाजू खुर्द पहुंची। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उसका फूलों की मालाएं व पगड़ी पहना कर जोरदार अभिनंदन किया। गांव के बाहर से सिमरन को ढोल-नंगाड़ों व डीजे के साथ खुली जिप्सी में गांव में लाया गया। गांव पाजू कलां व पाजू खुर्द के राजकीय स्कूल में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में बतौर अतिथि सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक सुभाष देशवाल, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व पूर्व विधायक कलीराम पटवारी ने शिरकत की।

अतिथियों ने सिमरन का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में सिमरन ने कहा कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता व परिवार का विशेष योगदान रहा है। उसके माता-पिता व परिवार ने उसे हर समय आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। वह चाहती है जैसे उसे सफलता मिली है, वैसे ही गांव के हर बच्चे को सफलता मिले। हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों खासकर बेटियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव हो सके। सिमरन ने कहा कि वह पहले की तरह से आगे भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर