पत्नी ने की पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला

मालदा, 04 मई (हि. स.)। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह मामला शनिवार रात की है। लेकिन रविवार को मामला सामने आने के बाद लोग सहम उठे है।

बताया जा रहा है कि पत्नी का मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत सादलीचक ग्राम पंचायत के बसुदेवपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान के साथ विवाद होता रहता था। पड़ोसी उनके वैवाहिक कलह से परेशान थे। हाल ही में पति-पत्नी के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया तो पत्नी घर छोड़कर अपने पिता के घर चली गई। शनिवार को अब्दुल अपनी पत्नी को लाने के लिए बलूचर गांव स्थित अपने ससुराल गया था। इस दौरान पत्नी ने घर लौटने से इनकार कर दिया। जिसे लेकर पति-पत्नी में फिर से बहस हो गई। झगड़े के दौरान पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसके ससुराल वाले उसे इलाज के लिए हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले गए। बाद में जब उनकी हालत बिगड़ गई तो अब्दुल को मालदा मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। अब्दुल का फिलहाल वहां इलाजरत है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर