
जींद, 3 जून (हि.स.)। जींद-कैथल मार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घटना सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
रोहतक के गांव मदीना निवासी ऑटो चालक दीन दयाल मगंलवार को पांच मजदूरों को लेकर कैथल की तरफ जा रहा था। जींद-कैथल मार्ग पर गांव तेगबहादुर के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो सवार एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
घटना सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक मजदूर की पहचान बिहार निवासी सलमान (30) के रूप में हुई है। जब घायल मजदूरों की पहचान गांव बिलाक जिला झांसी यूपी निवासी अरविंद, उसकी पत्नी हीरा, चिंतामनी उसकी पत्नी सुखवंती रूप मे हुई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने ऑटो चालक दीनदयाल की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सदर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृष्ण ने बताया कि घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह मे रखवा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा