गोरखपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। गोरखनाथ थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों चोर बेहद ही शातिर किस्म के हैं। पकड़े गए चोरों का अलग-अलग इलाकों से चेन स्नेचिंग करना, घरों में रेकी करके चोरी करना, बाइक चुराना इनका मुख्य पेशा बन चुका था। गोरखनाथ पुलिस ने सभी शातिर चोरों को मानबेला से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना में ही चोरी की बाइक को रखे थे और बेचने की फिराक में थे। पड़के गए चोर क्रमशः शिवा चौधरी पुत्र स्व जितेन्द्र चौधरी निवासी लच्छीपुर खास थाना गोरखनाथ, प्रियांशु गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर पानी टंकी के पास थाना गोरखनाथ, नितिन निषाद पुत्र हनुमान साहनी निवासी शास्त्रीनगर थाना गोरखनाथ, विकास वर्मा उर्फ दुर्गेश वर्मा पुत्र गुड्डू वर्मा निवासी ग्राम रामनाथ थाना कोतवाली जिला देवरिया काे गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



