सात दिवसीय शहरी समस्या समाधान शिविर 17 से

जयपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से 17 से 24 दिसंबर तक प्रदेशभर में 7 दिवसीय शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 आयोजित किए जाएंगे। इनकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि तथा स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने डीएलबी मुख्यालय के सभागार में संयुक्त बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में शिविरों की रूपरेखा, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग तथा जनसुविधाओं को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्पष्ट किया गया कि इन शिविरों में शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत दी गई सभी छूट एवं शिथिलताएं यथावत लागू रहेंगी।

प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने निर्देश दिए कि शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन राज्य की प्रत्येक नगरीय निकाय एवं प्राधिकरण में अनिवार्य रूप से किया जाए। शिविरों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ नए प्राप्त आवेदनों का भी निस्तारण उसी दिन शिविर स्थल पर किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, और यदि कोई प्रकरण समय सीमा में पूरा नहीं होता है तो शिविर को कार्य पूर्ण होने तक जारी रखा जाएगा।

शासन सचिव रवि जैन ने नगरीय निकायों को निर्देशित किया कि शिविरों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पूर्व-तैयारी से लेकर अंतिम निस्तारण तक सभी व्यवस्थाएं मजबूत रखी जाएं। साथ ही क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय समस्याओं के समाधान की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।

उन्होंने बताया कि प्रमुख एवं फॉलोअप शिविरों में अब तक पट्टों से संबंधित 39 हजार 800 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य भूमि से जुड़े 20 हजार 888 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है, जिनमें नाम हस्तांतरण के 10 हजार 30, यूडी टैक्स के 3 हजार 987, भवन मानचित्र के 3 हजार 554, भूखंडों के उप-विभाजन एवं पुनर्गठन के 1 हजार 753, निर्माण अवधि विस्तार के 776, नगरीय विकास एवं आवासन मंडल द्वारा ब्याज छूट देकर वसूली के 365 तथा भू-उपयोग परिवर्तन के 423 प्रकरण शामिल हैं। इसके साथ ही 43 हजार 269 घर-घर कचरा संग्रहण के प्रकरणों का समाधान और 4 हजार 977 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय आवेदनों का अनुमोदन कर प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है।

बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त निदेशक सीमा, मुख्य अभियंता अरुण व्यास सहित सभी नगरीय निकायों और नगरीय विकास न्यास के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर