मेजर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने जानीपुर पुलिस स्टेशन के सहयोग से तिरंगा रैली का किया आयोजन
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। आज मेजर इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन पलौडा टॉप के छात्रों द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसका समापन जानीपुर पुलिस स्टेशन पर हुआ। लगभग 70 छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर और देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा तिरंगे और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए गए। एसडीपीओ पश्चिम डॉ. सतीश भारद्वाज ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की देशभक्ति की भावना की सराहना की।
प्रतिभागियों के बीच जलपान वितरित किया गया और राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



