मानव तस्करी पर रोक को लेकर जेकेबी,जेआरएफसी का बॉर्डर पर खुला कार्यालय

अररिया,12 दिसम्बर(हि.स.)।

भारत-नेपाल के जोगबनी बार्डर पर जागरण कल्याण भारती, जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन के कार्यालय का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।

मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी,एसएसबी 56 वीं सी कम्पनी जोगबनी के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, जोगबनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव कुमार,एसआई विष्णुकांत, जोगबनी रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अधिवक्ता जया दुबे, कपील चौधरी एवं ओमलेश मसियारे, प्रेमलता कुमारी, लीला मल्लिक, सुमित कुमार, केशव कुमार ठाकुर, मो. रियाज , रघुनाथ शर्मा, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

भारत नेपाल दोनों ओर सुरक्षा एजेंसियों के रहने के बावजूद मानव तस्करी खासकर बाल और गर्ल्स ट्रैफिकिंग पर रोक लगाने को लेकर कार्यालय की शुरुआत की गई।जहां बॉर्डर आर पार करने वाले संदिग्धों की जांच के साथ पूछताछ और मानव तस्करी को लेकर काउंसलिंग की जाएगी।

मौके पर मौजूद जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने बताया कि उनकी संस्था पिछले दस सालों से मानव तस्करी के विरुद्ध एसएसबी,रेल पुलिस,रेल सुरक्षा बल,जिला पुलिस एवं जनमानस के साथ मिलकर काम कर रही है।श्री कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी बार्डर पर दो स्वयंसेवक 24 घंटे सातों दिन कार्यरत हैं,जो जोगबनी के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है।उन्होंने डायल 1098 /112 के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में दीपक कुमार पासवान,सोनू कुमार,अंकुश कुमार यादव,विक्रम कुमार साह, संगम लाल पासवान,दीपक कुमार साह की भूमिका सक्रिय रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर