जाले में सियासी संग्राम: पत्रकार प्रकरण के बाद विधायक-मंत्री जिबेश कुमार पर पलटवार

दरभंगा, 17 सितंबर (हि.स.)।जाले विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक व मंत्री जिबेश कुमार और राजद नेता ऋषि मिश्रा के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है।

राजद के संभावित प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया कि मंत्री जिबेश कुमार ने व्यक्तिगत रंजिश में अपने ही करीबी मिथिलेश भगत के जरिए एक फर्जी एफआईआर दर्ज करवाई है।

ऋषि का कहना है कि मिथिलेश भगत स्वयं मंत्री के निकट सहयोगी हैं और उनकी कई तस्वीरें मंत्री के साथ सार्वजनिक हैं।

मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई उस घटना का बदला है, जब बीते दिनों एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर मंत्री पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगा था। उस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे मंत्री की छवि को झटका लगा था।

स्थानीय राजनीतिक हलकों का कहना है कि जाले की जनता अब मंत्री से सवाल करने लगी है, जिससे उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है। राजद नेता का दावा है कि झूठे मुकदमे दर्ज कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और जनता सब देख रही है।

फिलहाल इस मामले ने जाले की राजनीति को गरमा दिया है। दोनों ओर से बयानबाज़ी जारी है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद बड़ा मुद्दा बन

सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर