कृष्णचंद्रपुर हाई स्कूल के दो पूर्व छात्र नीट 2025 में उत्तीर्ण

दक्षिण 24 परगना, 16 जून (हि. स.)। कृष्णचंद्रपुर हाई स्कूल के दो पूर्व छात्रों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 उत्तीर्ण की है, जिससे उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

सौमिक मंडल, तापस मंडल (एक प्रसिद्ध रंगमंच व्यक्तित्व और अंशकालिक शिक्षक) और श्रीमती स्निग्धा मंडल (गृहिणी) के पुत्र हैं, जो दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन क्षेत्र में रैदिघी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काशीनगर गांव के निवासी हैं। कृष्णचंद्रपुर हाई स्कूल के पूर्व छात्र सौमिक ने विज्ञान स्ट्रीम से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। घर से ही तैयारी करते हुए, उन्होंने नीट 2025 में भाग लिया और 720 में से 528 अंक प्राप्त किए। उनकी अखिल भारतीय रैंक 25117 है, और उनकी ईडब्ल्यूएस रैंक 2905 है।

स्कूल की एक और गौरवशाली पूर्व छात्रा, स्नेहा नटुया, श्री शेखर नटुया (सेल्समैन) और श्रीमती स्वप्ना नटुया (गृहिणी) की बेटी, दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर ब्लॉक(1) के अंतर्गत कृष्णचंद्रपुर गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने कक्षा पांच से 12वीं कक्षा तक कृष्णचंद्रपुर हाई स्कूल में पढ़ाई की। उनके अथक दृढ़ संकल्प, माता-पिता के समर्थन और एक समर्पित स्थानीय शिक्षक के मार्गदर्शन ने उन्हें अपने लंबे समय से संजोए सपने को पूरा करने में मदद की। नीट 2025 में, स्नेहा ने 720 में से 518 अंक प्राप्त किए, जिससे उन्हें 33715 की अखिल भारतीय रैंक मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर