हावड़ा के त्रिपुरापुर बाजार में नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया सतर्कता दिवस संगोष्ठी और स्वच्छता अभियान

हावड़ा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिवाली के समारोहों से पहले, नेहरू युवा केंद्र (एनवाईके) हावड़ा ने स्थानीय युवाओं को संगठित कर एक विशेष सतर्कता दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हावड़ा के जगतबल्लवपुर ब्लॉक के त्रिपुरापुर बाजार में आयोजित हुआ, जहां युवा स्वयंसेवकों को पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और जवाबदेही के महत्व पर जागरूक किया गया। संगोष्ठी में व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी बनाए रखने पर जोर दिया गया, जिसमें 50 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें जागरूक बनाना था। संगोष्ठी के दौरान, युवाओं को खुलकर चर्चा में भाग लेने, अपने विचार साझा करने और भ्रष्टाचार विरोधी उपायों पर सवाल उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

संगोष्ठी के पश्चात, एनवाईके हावड़ा के मार्गदर्शन में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें 40 से अधिक युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना था, ताकि दिवाली के इस पर्व को हावड़ा के लोग स्वच्छ और सुंदर वातावरण में मना सकें। स्वयंसेवकों ने स्थानीय बाजार में कूड़ा इकट्ठा करने, सफाई करने और कचरे को अलग-अलग करने जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। साथ ही, स्थानीय निवासियों और विक्रेताओं को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील भी की।

इस पहल के बारे में जिला युवा अधिकारी मिस अरुणिमा ने कहा, हमें खुशी है कि हमारे युवा इस अभियान में इतनी सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। दिवाली प्रकाश और सकारात्मकता का पर्व है, और हमारे युवा स्वयंसेवकों के प्रयास यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सार्वजनिक स्थान भी इस त्योहार की भावना को दर्शाएं।

इस अभियान से प्रभावित त्रिपुरापुर बाजार के एक स्थानीय सब्जी विक्रेता, सुब्रतो मंडल ने कहा, इस तरह की पहल से बाजार में स्वच्छता बढ़ती है, जिससे खरीदारों की संख्या में वृद्धि होती है और अंततः स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।

एनवाईके हावड़ा की यह पहल दिवाली के अवसर पर युवाओं को न केवल समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा रही है, बल्कि स्वच्छता और सतर्कता की भावना को भी बढ़ावा दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर