दक्षिण 24 परगना में दो बसों की टक्कर, 25 यात्री घायल
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

कैनिंग, 06 जून (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना ज़िले के विष्णुपुर में शुक्रवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस ने दूसरी बस को जोरदार टक्कर मार दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आमतला-बखराहाट रोड पर चरकतला के पास हुई। हादसे में घायल हुए लोग दोनों बसों में सवार थे। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस बिबिरहाट से जादवपुर की ओर जा रही थी और उसका रूट नंबर एसडी-8 था। इसी दौरान बस ने सामने से आ रही दूसरी बस को टक्कर मार दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को कोलकाता के एक रेफरल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज आमतला ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ड्राइवरों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे समय पर प्राथमिक उपचार संभव हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर