लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 18 मार्च (हि. स.)। बागडोगरा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाकर लाखों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम चमन अली (34) है। आरोपित इस्लामपुर का निवासी है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 507 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मालदा कालियाचक से आरोपित सोमवार रात ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न सर्विस रोड पर किसी के इंतजार में खड़ा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर एसओजी ने बागडोगरा पुलिस की मदद से अभियान चलाकर पकड़ लिया। आरोपित की तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर के पांच पैकेट बरामद किया गया जिसका वजन 507 है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपया आंकी गई है। जिसके बाद आरोपित को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। बागडोगरा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर