चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एक पर आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर केस
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

पूर्णिया, 17 जून (हि.स.)। जिले में
एनएच-31 पर मरंगा टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बाइक से भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को टीम ने पकड़ लिया। जब बाइक के कागजात मांगे गए, तो दोनों युवक कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पूछताछ में बाइक चोरी की निकली।
गिरफ्तार आरोपी मो सत्तार, उम्र 40 वर्ष, निवासी कुशाहर, थाना भवानीपुर दूसरा मो. बबलू, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुशाहर, थाना भवानीपुर ।इनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मुख्य आरोपी मो. सत्तार का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन है।
उसके खिलाफ पूर्णिया और फुलकाहा थानों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और संगठित आपराधिक गतिविधियों से जुड़े 6 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं: धारा 395, 392, 413, 414, 468, आर्म्स एक्ट/केस दर्ज: वर्ष 2013, 2016, 2018, 2019, 2025 में कई थानों में।
पुलिस का मानना है कि गिरोह कई जिलों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा है।
पूछताछ में अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है। ऑपरेशन का नेतृत्व बिश्वास 30/10 की पुलिस टीम द्वारा किया गया, जिसमें शिबुगुल कुमार, अरुण कुमार, पंकज कुमार और तकनीकी टीम शामिल रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह