दबंग ने बल्ले से खिलाड़ी पर किया हमला, केस दर्ज

महोबा, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा में स्टेडियम में खेल खेल में हुए विवाद में दबंग ने खिलाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

जनपद मुख्यालय के मुहाल सुभाष नगर निवासी प्रीतम राजपूत ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 दिसंबर को उसका भाई भरत राजपूत स्टेडियम में खेल रहा था। तभी अभय चंदेल के पास गेंद चली गई जिससे दबंग गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर बैट से हमला बोल दिया , जिसमें उसका भाई घायल हो गया है।

शुक्रवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अभय चंदेल के खिलाफ केस दर्ज किया है, मामले की छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर