पानीपत: जो सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं: विरेंदर कुमार दहिया
- Admin Admin
- May 16, 2025
पानीपत, 16 मई (हि.स.)। शुक्रवार काे जिला उपयुक्त विरेंदर कुमार दहिया ने सनौली खुर्द के सरपंचों, ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर गांव में जारी विकास कार्यों के पैसे को ईमानदारी व पारदर्शिता पूर्वक लगवाने और उसकी निगरानी बरतने और समय-समय पर उनकी जांच करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिन गांवों में सफ़ाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी ठीक तरह से नहीं निभा रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी तथा सभी ग्राम सचिवों को आदेश दिए की वो रोजाना सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाएं व उनके काम का आंकलन करें। जो सफाई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति जागरूक नहीं है व ड्यूटी में कोताही बरत रहे हैं उन पर संज्ञान ले और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाए। उनकी ड्यूटी 8 घंटे की है।
उपायुक्त ने कहा कि सरपंच गांव का मुखिया है। ग्राम सचिव उसका सहयोगी है। दोनों ने गांव में समन्वय स्थापित करके गांव का विकास होना चाहिए, तथा जो ग्रामीण गलियों में पशुओं को बांधते हैं व ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करते हैं पहले उन्हें सूचित करें न मानने पर जुर्माना लगाए व जरूरत पडऩे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर जो राशि जारी की है उसे संचालित की जा रही योजनाओं को पूर्ण करने पर बल दिया।
उन्होंने पंचों, सरपंचों की समस्याओं को भी सुना व उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। कुछ सरपंचों ने गांव में सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा सफ़ाई में दिलाई बरतने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि बारिश का मौसम नजदीक है सभी नाले व गालियों की सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा



