विधानसभा में कोचिंग संस्थानों में काउंसलर की नियुक्ति पर हंगामा

जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। कोचिंग संस्थानों में काउंसलर की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कोचिंग सेंटरों में काउंसलर नहीं होने पर सवाल उठाया, जिस पर तीखी बहस हो गई।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने धारीवाल को लंबा भाषण देने से रोकते हुए सिर्फ सवाल पूछने को कहा, जिस पर उनकी भाजपा विधायकों से नोकझोंक हो गई। नेता प्रतिपक्ष ने भी बीच में टोकाटाकी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री खुद सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।

धारीवाल ने केंद्र की गाइडलाइन का हवाला देते हुए पूछा कि राज्य सरकार ने कोचिंग सेंटरों में काउंसलर की उपलब्धता की जांच क्यों नहीं करवाई। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि जयपुर, कोटा और जोधपुर में काउंसलर रखे गए हैं, और सरकार जल्द ही कोचिंग सेंटरों को लेकर एक विधेयक लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक बिल पास नहीं होता, तब तक सरकार कोचिंग सेंटरों में हस्तक्षेप करने का कानूनी अधिकार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर