उत्तराखंड में छह तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया
- Admin Admin
- May 08, 2025
उत्तरकाशी, 08 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में आज सवेरे लगभग 8ः45 बजे एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें छह तीर्थयात्री और पायलट समेत सात लोग हैं। हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम जा रहा था।
जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, फोर्स, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम शामिल है। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है। इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी-ओएक्सएफ है। हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे। इनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
सम्बंधित खबर
- 1 बोर्ड प्रैक्टिकल्स के लिए CBSE बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस:1 जनवरी से 14 फर...
- 2सरकार ऐसा आईडी जारी करे, जिसके आधार पर यह स्पष्ट हो सके कि कौन भारतीय नागरि...
- 3 जगराओं में बाइक फिसलने से युवक की मौत:बेकाबू होकर दीवार से टकराई, धुंध के ...
- 4मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदे...
- 5किशोरी से छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज



