बोर्ड प्रैक्टिकल्स के लिए CBSE बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस:1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगे एग्जाम्स, अपलोड किए गए मार्क्स में नहीं होगा कोई बदलाव

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम्स के प्रैक्टिकल्स, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइंस और SOP जारी की है। CBSE ने कहा कि सभी नियमों को मानना जरूरी होगा और मार्क्स अपलोड होने के बाद उनमें किसी तरह के बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इस नोटिस में स्कूलों को कहा गया है कि वो दिए गए समय में ही असेसमेंट पूरा कर लें क्योंकि इस साल बोर्ड को चार एग्जाम्स कराने हैं। ऐसे में असेसमेंट का समय बढ़ाने का समय नहीं मिलेगा। इसी के साथ स्कूलों से कहा गया है कि हर सब्जेक्ट के अधिकतम मार्क्स को वेरिफाई करने के बाद ही उसे अपलोड किया जाए। एक बार अपलोड किए गए मार्क्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। स्पोर्ट्स वाले स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल भी शेड्यूल के दौरान ही लें CBSE ने कहा है कि जो भी स्टूडेंट्स नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और उनके इवेंट्स के दिन प्रैक्टिकल्स एग्जाम्स के साथ क्लैश कर रहे हैं, उन्हें सपोर्ट किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि ऐसे स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल की तारीख बदली जा सकती हैं लेकिन नई तारीख भी बोर्ड द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत ही होनी चाहिए। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल्स के लिए कोई एक्स्ट्रा समय नहीं दिया जाएगा। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद गाइडलाइंस के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम्स, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट कंडक्ट कराया जाएगा। 2025-26 में होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम्स की साइकिल के लिए CBSE बोर्ड ने 10वीं के लिए जारी किए हैं ये इंस्ट्रक्शन्स… 2025-26 में होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम्स की साइकिल के लिए CBSE बोर्ड ने 12वीं के लिए जारी किए हैं ये इंस्ट्रक्शन्स… ऐसी ही और खबरें पढ़ें... बच्ची पर हमला करने वाली नैनी पुलिस हिरासत में:4 साल की बच्ची को पीटने का मामला, साइकोलॉजिस्ट ने कहा-टीचर्स, स्कूल स्टाफ का साइकोमैट्रिक टेस्ट हो हैदराबाद में चार साल की मासूम बच्ची पर हमला करने की आरोपी नैनी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला का नाम लक्ष्मी है। लक्ष्मी और बच्ची की मां के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर