आठ सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स ने दिया धरना

भागलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शुक्रवार को जिले के सन्हौला प्रखंड परिसर में जनवितरण प्रणाली डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रखंड के सभी डीलरों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन को ज्ञापन सौंपा।

फेयर प्राइस डीलर एसोशिएसन के अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह, सचिव सीताराम शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रासाद ने कहा कि वे आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड सहित सरकार द्वारा सौंपे गए सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा से करते आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार हमलोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।

उन्हाेंने कहा कि जनवितरण विक्रेताओं को सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाए। प्रतिमाह 30,000 मानदेय सुनिश्चित किया जाए। अन्य 8 सूत्रीय मांगों पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाए। फेयर प्राइस डीलर एसोशिएसन ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो अगला चरण अधिक उग्र होगा। 22 जुलाई 2025 को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सभी डीलर विधानसभा का घेराव करेंगे, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।

डीलरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि वे जनवितरण विक्रेताओं की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें और समाधान निकालें। इस दौरान अरविंद कुमार सिंह, अनिल दास निरंजन रजक, ललित नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि सैकड़ों की संख्या डीलर उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर