उपराष्ट्रपति धनखड़ का दो दिवसीय हिमाचल प्रवास आज से, शिमला में होगा स्वागत
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

शिमला, 6 जून (हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। इस दौरान वह शिमला और सोलन में रुकेंगे। जानकारी अनुसार उपराष्ट्रपति चंडीगढ़ से हवाई मार्ग द्वारा शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कैबिनेट सदस्यों संग उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। शिमला शहर में करीब 300 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। अनाडेल से लेकर राजभवन मार्ग तक खड़े वाहनों को हटवा दिया गया है और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल को सक्रिय किया गया है। साथ ही आईबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
शनिवार को सोलन का दौरा
उपराष्ट्रपति शनिवार को शिमला से सोलन जिला के नौणी विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां पर एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं से संवाद करेंगे।
चंडीगढ़ के लिए होंगे रवाना
कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपराष्ट्रपति चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा से लेकर यातायात तक हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा