महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2025 : हिलांग याजिक ने जीता एक स्वर्ण और एक रजत पदक
- Admin Admin
- Jun 14, 2025

इटानगर, 14 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 11 से 15 जून तक भूटान की राजधीनी थिम्पू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है। हिलांग याजिक ने पदक जीतकर भारत और अरुणाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
हिलांग याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक्स स्पोर्ट्स एथलीट बन गईं हैं। यह जानकारी अरुणाचल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नबाम टूना ने शनिवार को दी। एक बयान जारी कर उन्होंने बताया कि याजिक की उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता के लिए बल्कि, वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी उल्लेखनीय है।
दरअसल, भूटान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 में कई देशों की भागीदारी थी। इसे वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पॉर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया था।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी