जनता एवं कार्यकर्ताओं के सभी विभागों के होंगे कार्य, थोड़ा रखें धैर्य: संजय गुप्ता
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

प्रयागराज, 17 जुलाई (हि.स.)। जनता एवं कार्यकर्ताओं के सभी विभागों के कार्य होंगे, थोड़ा धैय रखना होगा। यह बात गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय में जनमानस एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
जनसुनवाई करते हुए संजय गुप्ता ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ कोई अनुचित निर्णय न ले और जनमानस के साथ अन्याय एवं दुर्व्यहार नहीं होना चाहिए। जिम्मेदार अधिकारी जन समस्याओं को इमानदारी और निष्ठा के साथ निराकरण करें।
इस संबंध में नवनियुक्त भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने गुरूवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, नगर निगम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अधिकारियों से वार्ता करके समस्याओं का निराकरण के लिए निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर डॉक्टर शैलेश पांडे, कुंज बिहारी मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, भोला यादव, राजेश, विवेक मिश्रा, विजय पटेल, नीरज दीक्षित, प्रवीण भारतीय, सुजीत कुशवाहा, संजय पासवान सहित नगर के अन्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल